जवानी के दिन
जवानी के दिन चमकीले हो गएहुस्न के तेवर नुकीले हो गए
हम इज़हार करने से रह गए
उधर उनके हाथ पीले हो गए
दोस्त रूठे
दोस्त रूठे तो रब रूठेफिर रूठे तो जग छूठे
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे
और अगर फिर रूठे
तो निकाल जूता मार साले को
जब तक जूता न टूटे
आँखों में आँसू,
आँखों में आँसू, चेहरे पर हँसी हैसाँसों में आहें, दिल में बेबसी है
पहले क्यूँ नहीं बताया यार
कि दरवाजे में ऊँगली फँसी है
तो रब से
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआतो रब से शिकायत होगी
एक को तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो हालत क्या होगी
मुमताज़ बनाते रहिए
सफ़र लम्बा है, दोस्त बनाते रहिएदिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए
ताजमहल न बनाइए, महँगा पड़ेगा
मगर हर तरफ, मुमताज़ बनाते रहिए
हमने कहा
जुल्फों में फूलों को सजाकर आयी हैचेहरे से दुपट्टा उठाकर आयी है
किसी ने पूछा आज बड़ी खूबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहाकर आयी है
उसकी माँ बोलेगी
अर्ज़ किया है न निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारोउसकी माँ बोलेगी कमीना मरता मरता भी एक राउंड मार गया
फोटो मेरी
देख पगली फोटो मेरी अच्छी हैसोच मेरी सच्ची है
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो
बेबी अभी तो तू बच्ची है
क्यूँ
क्यूँ किसी की यादों में रोया जाएक्यूँ किसी के ख्यालों में खोया जाए
वाहर ठंड बहुत ज्यादा है
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए
पसंद हैं
फूलों को फूल पसंद हैं
दिलों को दिल पसंद है
शायर को शायरी पसंद है
किसी की पसंद से हमे क्या
हमें तो बस आपकी
गर्लफ्रेंड पसंद है ||
दिलों को दिल पसंद है
शायर को शायरी पसंद है
किसी की पसंद से हमे क्या
हमें तो बस आपकी
गर्लफ्रेंड पसंद है ||
मम्मी कहती हैं
आज मौसम में अजीब सी बात हैबेकाबू से हमारे खयालात हैं
जी चाहता है चुरा लूँ आपको आप से
पर मम्मी कहती हैं चोरी करना पाप है
मेरा ही खून
मच्छर ने काटा वो उसका जनून था
मैंने खुजाया वो मेरा सुकून था
मैं चाहकर भी उसको कैसे मार देता
उस कम्बखत की रगों में तो मेरा ही खून था ||
मैंने खुजाया वो मेरा सुकून था
मैं चाहकर भी उसको कैसे मार देता
उस कम्बखत की रगों में तो मेरा ही खून था ||
आपकी
आपकी बातों पे दिल हारूँ
वाह! वाह!
आपकी सूरत पे जान वारु
वाह! वाह!
जिस दिन आपका एस.एम.एस. नहीं आता
दिल करता है आपको पटक-पटक के मारूँ ||
वाह! वाह!
आपकी सूरत पे जान वारु
वाह! वाह!
जिस दिन आपका एस.एम.एस. नहीं आता
दिल करता है आपको पटक-पटक के मारूँ ||
महबूबा की जुल्फों
बैठ कर अपनी महबूबा की जुल्फों के साए में ऐसा जोश आया
वाह वाह! वाह वाह!
फिर…
फिर..?
……
……
……
उसके बाप ने देख लिया और I.C.U. में होश आया ||
Tails आया तो VODKA
जमीन पर खड़ा रहा तो RUM
और
हवा में ही रहा तो माँ कि कसम
31st से दारु बंद ||
वाह वाह! वाह वाह!
फिर…
फिर..?
……
……
……
उसके बाप ने देख लिया और I.C.U. में होश आया ||
हवा में सिक्का उछाला
HEADS आया तो WHISKEYTails आया तो VODKA
जमीन पर खड़ा रहा तो RUM
और
हवा में ही रहा तो माँ कि कसम
31st से दारु बंद ||
नशा चड़ता है
पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चड़ता है
पानी में रम मिलाओ तो नशा चड़ता है
पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चड़ता है
साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है ||
पानी में रम मिलाओ तो नशा चड़ता है
पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चड़ता है
साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है ||
एक स्ट्रॉंग बियर मारो
देवदास की तरह जान मत दो यारो
प्यार को लात मारो
मेरी बात मानो
ना चंद्रमुखी ना पारो
रोज़ रात एक स्ट्रॉंग बियर मारो और
चैन से ज़िंदगी गुजारो ||
जमींन मिली तो बंजर Admin मिला तो कंजर ?
♯But ♯you…
♯Don’t ♯worry ♯Baby…
✱ अपनी ♛ जोड़ी ♛ बनाएँगे गणपति बप्पा…
प्यार को लात मारो
मेरी बात मानो
ना चंद्रमुखी ना पारो
रोज़ रात एक स्ट्रॉंग बियर मारो और
चैन से ज़िंदगी गुजारो ||
किस्मत
हमारी तो किस्मत ही कुछ ऐसी निकलीजमींन मिली तो बंजर Admin मिला तो कंजर ?
सुन पगली ♕
✱ तेरे और मेरे बीच आते होंगे तेरे अप्पा…♯But ♯you…
♯Don’t ♯worry ♯Baby…
✱ अपनी ♛ जोड़ी ♛ बनाएँगे गणपति बप्पा…
प्यार कर के कहते हो
हसीन तुम हो, बुरे हम भी नहि।महल मैं तुम हो, सदक पर हम भी नहि।
प्यार कर के कहते हो की शादीशुदा हो,
कान खोल के सुन लो, कुंवारे हम भी नहीं!
क्या ज़माना आ गया!
अंधे के हाथ में टॉर्च ,बहरे के हाथ में फोन,
गूंगे के हाथ में माइक और
आप के हाथ में मोबाइल!
वाह, क्या ज़माना आ गया!
पैसा दो
मैंने भगवान् से कहा फूल दो तो उसने बगीचा दिया;पानी दो तो समुन्दर दिया;
घर दो तो महल दिया;
पैसा दो तो आपका नंबर दिया!
तो कब आऊं लेने?
जैसी
आपकी चाल मोर जैसी,आवाज कोयल जैसी,
दिमाग लोमड़ी जैसा,
गुस्सा शेर जैसा,
आँखें हिरन जैसी.
कितना अच्छा होता अगर 2-3 गुण इंसानोवलि भी होती!
Funny Shayri - Sweet Funny Shayri
Reviewed by newstatuslibrary
on
April 20, 2018
Rating:
Reviewed by newstatuslibrary
on
April 20, 2018
Rating:

No comments: