जिनकी आँखे आंसुओं
जिनकी आँखे आंसुओं से नम नहीं, क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं, तुम तड़प कर रो दिए तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.कसूर उनका नहीं
कसूर उनका नहीं जो धोखा दिए उन्होंने, आदत तो हमें ही है धोखे खाने की. टूटेगा दिल एक दिन, जानते थे हम. फिर भी भूल की उनको चाहने की.
प्यार रंगीन धोखा है
एक पल में जो आ कर गुजर जाए
ये हवा का वो झोका है ..और कुछ नहीं
प्यार कहती है दुनिया जिसे,
एक रंगीन धोखा है .. और कुछ नहीं.
शिखायत मेरी नज़रो
नसीब मेरा क्यू मुजसे खफा हो जाता है,
अपना जिस्को भी मानु बेवफा हो जाता है,
क्यू ना हो शिखायत मेरी नज़रो को रात से,
सपना पूरा हुआ नही और सवेरा हो जाता है।
कसूर उनका नहीं
कसूर उनका नहीं जो धोखा दिए उन्होंने,आदत तो हमें ही है धोखे खाने की.
टूटेगा दिल एक दिन, जानते थे हम.
फिर भी भूल की उनको चाहने की.
गम छुपा के हंसने वाले
जिनकी आँखे आंसुओं से नम नहीं,क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिए तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.
तेरे बगैर
आज कुछ कमी है तेरे बगैरन रंग है ना रौशनी है तेरे बगैर
वक़्त अपनी रफ़्तार से चल रहा है
बस धड़कन थमी है तेरे बगैर.
तेरे जाने से
बोहत उदास है कोई शख्स तेरे जाने सेहो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से.
बड़ी उदास है
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ बी रास तेरे बिन.
मेरे अश्कों
आसमान भी बरस रहा है,मेरे अश्कों से टकरा रहा है,
किस्मे हैं जोर जयादा शायद ये देख रहे हैं,
बरसात से फिर भी रुक जाएगी,
मेरे अश्कों का कोई अनंत नहीं,
दिल में है दर्द इतनी जिसका कोई हिसाब नहीं
इस दिल को
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
तू नहीं तो
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है.
हमें कोई ग़म
हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले,न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले,
है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले.
सब कुछ मिला
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली.
माना की मोहोब्बत
माना की मोहोब्बत के किस्से मशहूर होते है,मगर दुनिया के भी कुछ अपने दस्तूर होते है,
दुनिया कायम है इसलिए की वो है पत्थर की,
जबकि शीशे कें दिल ही चकना चूर होते है.
मुझको ऐसा दर्द
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं.
नही मिलता
कलम उठाई है, लफ्ज नही मिलता,जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता,
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,
बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता.
होता है
उल्फत का यह दस्तूर होता है,जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे,
कांच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है!
वो नाराज़ हैं
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दिल की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते ही नहीं।
ज़िन्दगी का सफर
कितना अजीब ज़िन्दगी का सफर निकला,सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपना हर लम्हा कर दिया,
वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Love Ke Side Effect - Dard Special Shayari
Reviewed by newstatuslibrary
on
April 18, 2018
Rating:
Reviewed by newstatuslibrary
on
April 18, 2018
Rating:



nyc
ReplyDelete