प्यार रहेगा हमेशा...
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
प्यार का इज़हार...
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं।
तुम्हें पाने की कोशिश...
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
राह-ए-वफ़ा में...
राह-ए-वफ़ा में इक ऐसा मुक़ाम भी आये,
तेरे सिवा किसी और की जुस्तजू भी न रहे।
प्यार जता भी देना...
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना,
कि दिल उसका कहीं और ना लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना,
गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना,
कि बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता,
कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना।
आँखों में पैगाम...
वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था,
लोग ढूढ़ते रहे सबूत पैगाम तो आँखों में था।
चुरा लो मुझको...
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।
तमन्नाओं के ये दिए...
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे,
मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,
आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,
हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे।
प्यार का बदला कभी...
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी...
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
तुझे प्यार हो जाये...
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
खुशबू बनकर...
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.
मायूस तोह
मायूस तोह हूँ तेरे वाडे से,
कुछ आस नहीं कुछ आस भी,
मैं अपने ख्यालों के सदके,
तू पास नहीं और पास भी है.
कुछ आस नहीं कुछ आस भी,
मैं अपने ख्यालों के सदके,
तू पास नहीं और पास भी है.
हाल अपना तुम्हें
हाल अपना तुम्हें बतना क्या,
चीर के दिल तुम्हें दिखाना क्या,
वही रोना है सदा का अब भी,
दास्तान फिर वोही दोहराना क्या,
बेकरारी ही है जुदाई मे,
गम की बातें तुम्हें सुनाना क्या,
मेरी चुप्पी में तेरी मोहब्बत है,
बेवजह होंठों को हिलाना क्या
चीर के दिल तुम्हें दिखाना क्या,
वही रोना है सदा का अब भी,
दास्तान फिर वोही दोहराना क्या,
बेकरारी ही है जुदाई मे,
गम की बातें तुम्हें सुनाना क्या,
मेरी चुप्पी में तेरी मोहब्बत है,
बेवजह होंठों को हिलाना क्या
जब ख़ामोश आँखों
जब ख़ामोश आँखों से बात होती है.
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है.
तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते है.
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है.
तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते है.
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
हम जूदा हुइ थे
हम जूदा हुइ थे फिर मिलने के लिय,
जिंदगी की राह में संग चलने के लिय,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुच इस कदर,
दुआ है तेरा साथ मिले जरा संभलेने के लिए।
जिंदगी की राह में संग चलने के लिय,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुच इस कदर,
दुआ है तेरा साथ मिले जरा संभलेने के लिए।
Love Hindi Love Shayari For You
Reviewed by newstatuslibrary
on
April 17, 2018
Rating:
Reviewed by newstatuslibrary
on
April 17, 2018
Rating:

No comments: